Home > देश > Indian Soldiers Died: जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी; 10 जवान हुए शहीद

Indian Soldiers Died: जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी; 10 जवान हुए शहीद

Jammu Kashmir Bhaderwah accident: गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक सड़क हादसे में सेना के दस जवान मारे गए और दस अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया है.

By: Mohammad Nematullah | Last Updated: January 22, 2026 4:24:10 PM IST



Jammu Kashmir Bhaderwah accident: गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक सड़क हादसे में सेना के दस जवान मारे गए और दस अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया है. अधिकारियों ने बताया कि बुलेटप्रूफ सेना का वाहन, एक कैस्पर, एक ऑपरेशन के लिए जा रहा था, तभी वह खन्नी टॉप पर भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड से फिसलकर खाई में गिर गया है.

उपराज्यपाल कार्यलय ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यलय ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि “डोडा में एक दुखद सड़क हादसे में हमारे 10 बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुख हुआ. हम अपने बहादुर सैनिकों की बेहतरीन सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. 

उन्होंने आगे लिखा “दुख की इस घड़ी में, पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है. 10 घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है. सीनियर अधिकारियों को बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल का कार्यालय.”

डोडा में हालात तनावपूर्ण बने हुए 

जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में हाल ही में सुरक्षा की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों में इलाके में आतंकवादी गतिविधियों और सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में बढ़ोतरी हुई है. डोडा जिले में खासकर पहाड़ी और जंगली इलाकों में आतंकवादियों के होने का शक है. खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तानी मूल के 30-35 आतंकवादी डोडा और पड़ोसी किश्तवाड़ जिले में जंगलों में छिपे हो सकते है.

Advertisement