SRK Hande Ercel Controversy: जॉय अवार्ड्स के बाद हांडे एर्सेल का एक फेक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, जिसमें दिखा की उन्होंने SRK को अंकल बोलते हुए डिसरेस्पेक्ट किया और अपनी दोस्त की तारीफ की, और इसके तुरंत बाद तुर्की की एक्ट्रेस को काफी हेट मिलना शुरू हो गया, आपको बतादें की यूट्यूब की इस वीडियो का दावा है की ऐसा कुछ नहीं है क्युकी इन सब खबरों के बीच एक्ट्रेस का एक ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया की यह स्क्रीनशॉट फेक है और उन्होंने SRK को ऐसा कुछ भी नहीं कहा, अब सवाल यह है की अगर एक्ट्रेस ने ऐसा कुछ नहीं कहा तो आखिर यह लोग कौन है जो SRK को बदनाम करने पर तुले हैं? देखें यह वायरल वीडियो.
3