Home > देश > BJP President Election: नितिन नबीन निर्विरोध बीजेपी अध्यक्ष चुने गए; किसी और ने नहीं फाइल किया नॉमिनेशन

BJP President Election: नितिन नबीन निर्विरोध बीजेपी अध्यक्ष चुने गए; किसी और ने नहीं फाइल किया नॉमिनेशन

Nitin Nabin News: 36 में से 30 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव होने के बाद, तय प्रक्रिया के अनुसार नामांकन, जांच और नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी की गई.

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: January 19, 2026 9:02:06 PM IST



BJP President Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और नितिन नबीन निर्विरोध रूप से पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. BJP की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन की संवैधानिक और पारदर्शी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस बार 36 में से 30 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे हो चुके हैं और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, जांच और नाम वापस लेने के सभी चरण विधिवत संपन्न हुए. 

चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण के अनुसार, नामांकन जांच के दौरान सभी प्रस्तावित प्रपत्र वैध पाए गए और नामांकन वापसी की समयसीमा समाप्त होने तक केवल एक ही नाम—नितिन नबीन—प्रतिस्पर्धा में उपस्थित था. इस कारण अध्यक्ष पद के लिए कोई मुकाबला नहीं हुआ और नबीन का निर्विरोध चुनाव होना तय हो गया.

नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान कई बड़े नेता हुए शामिल

नितिन नबीन के समर्थन में BJP के वरिष्ठ नेताओं ने अपना प्रस्ताव पत्र सौंपा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई शीर्ष नेताओं के हस्ताक्षर शामिल थे. नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव और किरेन रिजिजू भी मौजूद रहे. इसके साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रतिनिधिमंडलों ने भी समर्थन दर्ज कराया. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू सहित प्रदेशों के शासनाध्यक्षों ने अलग-अलग सेट जमा कर नबीन की उम्मीदवारी को और मजबूती दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के नायब सिंह सैनी और गोवा के प्रमोद सावंत ने भी मौके पर उपस्थिति दर्ज की. इससे यह स्पष्ट संदेश मिला कि पूरी पार्टी इकाई एकमत होकर उनके समर्थन में खड़ी है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया काफी व्यवस्थित होती है, जिसे पार्टी संविधान के मुताबिक निष्पादित किया जाता है. राष्ट्रीय परिषद और राज्यों की परिषदों से चुने गए प्रतिनिधियों का एक निर्वाचक मंडल अध्यक्ष चुनता है. कम से कम पांच राज्यों से दसियों सदस्य मिलकर एक उम्मीदवार का प्रस्ताव देते हैं और यह आवश्यक है कि उम्मीदवार पार्टी से 15 वर्ष तक जुड़ा हो और चार से अधिक कार्यकाल की सक्रिय सदस्यता पूरी कर चुका हो. यही कारण है कि चयन पूरी पारदर्शिता और संगठनात्मक क्षमता पर आधारित होता है.

बुधवार को शपथ ग्रहण

अब चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मंगलवार को आधिकारिक घोषणा और बुधवार को शपथ ग्रहण प्रस्तावित है. जानकारी के अनुसार नबीन सुबह 11:30 बजे BJP मुख्यालय में अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे. पार्टी हेडक्वार्टर में सुबह 11.30 बजे होने वाले ट्रांज़िशन सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के दूसरे सीनियर सदस्य शामिल होंगे. इसके अलावा पार्टी के संगठन मंत्री और BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

नितिन नबीन का राजनीतिक सफर पर एक नजर

नितिन नबीन का राजनीतिक सफर 2006 में पटना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुआ था. युवा संगठनकर्ता के रूप में पहचान बनाने के बाद वे लगातार पांच बार जीते और संगठन में लगातार ऊपर उठते गए. पार्टी के अंदर उनकी प्रशासनिक समझ, संगठन क्षमता और नेतृत्व शैली को लेकर विश्वास व्यक्त किया जाता रहा है, इसी कारण उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई.
अपने कार्यकाल में उनसे अपेक्षा है कि वे संगठन को और मजबूत करेंगे, चुनावी रणनीति को दिशा देंगे और पार्टी को राज्यों से लेकर राष्ट्रीय परिदृश्य तक एकीकृत करेंगे. इस निर्विरोध चुनाव के साथ BJP ने यह संदेश भी दिया है कि पार्टी नेतृत्व में एक समान दृष्टि और स्पष्ट केंद्रीय एकता मौजूद है और नबीन उस नेतृत्व संरचना का अगला प्रमुख चेहरा होंगे.

Advertisement