Home > वीडियो > गार्ड की आंखो में आए आंसू: अनुपम खेर ने करा अपने फैन को नया फोन गिफ्ट, वीडियो हुआ वायरल!

गार्ड की आंखो में आए आंसू: अनुपम खेर ने करा अपने फैन को नया फोन गिफ्ट, वीडियो हुआ वायरल!

अनुपम खेर ने एक बार फिर अपने दरियादिली से लोगों का दिल जीत लिया है, गुरुग्राम के सोहना में शूटिंग करते वक्त उनके पास एक सिक्योरिटी गार्ड सेल्फी के लिए आया और अपने पुराने फोन को छुपाने लगा, उनके इस अंदाज से एक्टर का दिल पिघल गया और हाथों हाथ उसे एक न्यू फोन गिफ्ट कर दिया.

By: Sumaira Khan | Published: January 19, 2026 10:06:17 AM IST

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अनुपम खेर ने एक बार फिर अपने दरियादिली से लोगों का दिल जीत लिया है, दरअसल जब वो गुरुग्राम के सोहना में शूटिंग कर रहे थें तब उनके पास एक सिक्योरिटी गार्ड सेल्फी के लिए आया और अपने पुराने फोन को छुपाने लगा, उनके इस अंदाज से एक्टर का दिल पिघल गया और हाथों हाथ उसे एक न्यू फोन गिफ्ट कर दिया, साथ ही सेल्फी लेकर अपना वादा भी निभाया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.   

संबंधित खबरें

Advertisement