London Sikh Girl News Hounslow Gangrape Case: लंदन के हौंसलो (Hounslow) इलाके से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है, एक 15 वर्षीय सिख बच्ची को धोखे से एक फ्लैट में कैद कर लिया गया और कई घंटों तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) किया गया, दरिंदों ने बच्ची को कमरे से बाहर नहीं निकलने दिया और घंटों तक इस घिनौने जुर्म को अंजाम देते रहे, जैसे ही यह खबर फैली, लंदन का सिख समुदाय गुस्से से उबल पड़ा, आक्रोशित लोगों ने मुख्य आरोपी के घर का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया, पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित बचा लिया है और मामले की जांच जारी है, लेकिन इस घटना ने लंदन में महिलाओं की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.
7