Home > वीडियो > करोड़ों फैंस वाला स्टार भी नहीं बचा चालान से, Mr. Faisu और ट्रैफिक पुलिस की ये गुफ्तगू हुई वायरल!

करोड़ों फैंस वाला स्टार भी नहीं बचा चालान से, Mr. Faisu और ट्रैफिक पुलिस की ये गुफ्तगू हुई वायरल!

ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग में फंसे मिस्टर फैसू का 'चालान' वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, उनका पुलिस से विनती करना कि "दो दिन पहले ही जुर्माना भरा है" लोगों को बहुत फनी लग रहा है, यह घटना दिखाती है कि शोहरत चाहे कितनी भी हो, कानून और ट्रैफिक नियम सबके लिए एक समान हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 15, 2026 7:31:38 AM IST

क्या सेलिब्रिटी और क्या आम आदमी! ट्रैफिक नियमों के आगे सब बराबर हैं, सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैसू (Faisal Shaikh) हाल ही में एक रूटीन ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पकड़े गए, लेकिन चर्चा उनके पकड़े जाने की नहीं, बल्कि उनके मजेदार रिएक्शन की हो रही है, फैसू ने पुलिस ऑफिसर से बड़े ही मासूम अंदाज में गुजारिश की— ‘प्लीज अंकल, चालान मत काटो… अभी दो दिन पहले ही तो भरा था!’ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि भाई, ये तो एकदम हम सबके जैसा हाल है.

संबंधित खबरें

Advertisement