Home > वीडियो > Salman Khan: नूपुर-स्टेबिन के रिसेप्शन में सलमान खान की सरप्राइज एंट्री ने लूटी पूरी महफिल!

Salman Khan: नूपुर-स्टेबिन के रिसेप्शन में सलमान खान की सरप्राइज एंट्री ने लूटी पूरी महफिल!

नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन के रिसेप्शन में सलमान खान की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए, 'भाईजान' ने दूल्हा-दुल्हन के साथ खास तस्वीरें खिंचवाईं और नूपुर के प्रति अपना जेंटलमैन अंदाज दिखाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: January 14, 2026 8:00:59 AM IST

नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन के ग्रैंड रिसेप्शन में सलमान खान की एंट्री सबसे बड़ी हाईलाइट रही, सलमान ने कपल को आशीर्वाद दिया और नूपुर के साथ उनका प्रोटेक्टिव अंदाज फैंस को खूब भा रहा है, सोशल मीडिया पर सलमान खान के इस लुक और स्वैग के वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement