Home > वीडियो > हल्दी के रंग में रंगे स्टेबिन बेन और नूपुर सनन, कपल के मस्ती भरे डांस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी!

हल्दी के रंग में रंगे स्टेबिन बेन और नूपुर सनन, कपल के मस्ती भरे डांस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी!

Viral Dance: स्टेबिन बेन और नूपुर सनन के हल्दी समारोह का आगाज़ कपल के जबरदस्त डांस के साथ हुआ है, पीले पारंपरिक कपड़ों में यह जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है और उनकी खुशी साफ झलक रही है, इंटरनेट पर दोनों के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 11, 2026 8:41:40 AM IST

Viral Dance: मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन और एक्ट्रेस नूपुर सनन की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं, उनके हल्दी फंक्शन की शुरुआत एक बहुत ही प्यारे डांस परफॉर्मेंस के साथ हुई, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है, पीले रंग के लिबास में सजे इस कपल का मस्ती भरा अंदाज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है.


संबंधित खबरें

Advertisement