Home > वीडियो > AP Dhillon x Honey Singh: दुबई की रात बनी यादगार, जब साथ आए पंजाबी म्यूजिक के दो दिग्गज!

AP Dhillon x Honey Singh: दुबई की रात बनी यादगार, जब साथ आए पंजाबी म्यूजिक के दो दिग्गज!

दुबई में एपी ढिल्लों और यो यो हनी सिंह ने पहली बार एक साथ स्टेज शेयर कर इतिहास रच दिया है। इस 'ड्रीम कोलैबोरेशन' की वाइब और एनर्जी ने वहां मौजूद फैंस को पूरी तरह से दीवाना बना दिया। दोनों सुपरस्टार्स का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित और वायरल टॉपिक बन गया है.

By: Sumaira Khan | Published: January 1, 2026 12:54:58 PM IST

दुबई में संगीत की दुनिया का एक ऐसा ऐतिहासिक पल देखने को मिला जिसने सबको हैरान कर दिया, पंजाबी ग्लोबल आइकन एपी ढिल्लों और रैप किंग यो यो हनी सिंह पहली बार एक साथ एक ही स्टेज पर नजर आए, जिसे फैंस ‘कोलैबोरेशन ऑफ ड्रीम्स’ कह रहे हैं, इस धमाकेदार रात की वाइब और दोनों सुपरस्टार्स की जबरदस्त एनर्जी ने दुबई में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और यह पल हमेशा के लिए यादगार बन गया है.

संबंधित खबरें

Advertisement