Bihar Politics: बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. इस बार राजनीति की वजह बनी है. राबड़ी देवी का सरकारी आवास, जिसके बारे में जदयू प्रवक्ता ने जो बयान दिया है. दरअसल जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि राबड़ी देवी के आवास में एक सीक्रेट तहखाना हो सकता है. जिसमें जमीन से जुड़े कागजात, बड़ी मात्रा में कैश और गहने छिपे हो सकते हैं. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार के दावे के बाद राजद ने नीरज कुमार को सीधे चुनौती दे डाली है.
जेडीयू प्रवक्ता यहीं नहीं रूके उन्होेेंने एक कदम आगे बढ़कर सामान की जांच कराने की भी मांग कर डाली. उन्होंने कहा कि घर से बाहर ले जाए जा रहे सामान की पूरी जांच की मांग की ताकि यह पता चल सके कि वे सरकारी संपत्ति हैं या निजी.
राजद प्रवक्ता ने किया पलटवार (The RJD spokesperson retaliated)
जेडीयू प्रवक्ता के आरोपों पर राजद प्रवक्ता का बयान भी सामने आया है. RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने JD(U) के आरोपों पर तीखा हमला किया. उन्होंने सीधे नीरज कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि JD(U) को एक तारीख तय करनी चाहिए और पूरे घर की पूरी जांच करानी चाहिए. अगर वहां कोई बेसमेंट नहीं मिलता है, तो नीरज कुमार को राजनीति से रिटायर होना पड़ेगा. शक्ति यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि उन्हें राबड़ी देवी के खजाने की नहीं, बल्कि बिहार सरकार के खजाने की चिंता करनी चाहिए.
#WATCH | Patna, Bihar: On Lalu-Rabri exit from 10, Circular Road bungalow, JDU leader Neeraj Kumar says, “… They do not have a dearth of houses; in fact, they own many properties. Their government bungalow does not seem to be lucky for them, as Lalu Yadav fell ill there and… pic.twitter.com/rdVPmU8t2X
— ANI (@ANI) December 27, 2025
JP Yadav: मिलिए छपरा के ‘भोजपुरी कपिल शर्मा’ से: मज़दूरी करने वाले पिता के बेटे ने छत पर वीडियो बना कर ऐसे बनाया करोड़ों की…
जासूसी के आरोपों से गरमाया माहौल (The atmosphere is heated by espionage allegations)
इससे पहले, RJD ने सरकार पर लालू परिवार की “जासूसी” करने का आरोप लगाया था. RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने सवाल उठाया कि जब बंगले को खाली कराने की प्रक्रिया गोपनीय होनी चाहिए थी, तो सरकार को पल-पल की जानकारी कैसे मिल रही थी. RJD का दावा है कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब 25 नवंबर को भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को ’10 सर्कुलर रोड’ पर अलॉट किया गया बंगला बदलकर उन्हें ’39 हार्डिंग रोड’ पर एक घर अलॉट कर दिया.
नोटिस मिलने के लगभग एक महीने बाद जब राबड़ी देवी के घर से सामान ले जाते हुए पिकअप ट्रक देखे गए तो अटकलें शुरू हो गईं. इसके अलावा जानकारी सामने आ रही है कि RJD ने इस घर बदलने को नीतीश सरकार की “बदले की कार्रवाई” बताया है.