Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > फैंस ने घेरा तो कुछ ऐसे हार्दिक पांड्या ने रखा महिका शर्मा का खास ख्याल, डिनर डेट का Video हुआ वायरल

फैंस ने घेरा तो कुछ ऐसे हार्दिक पांड्या ने रखा महिका शर्मा का खास ख्याल, डिनर डेट का Video हुआ वायरल

Hardik Pandya Girlfriend: सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में, हार्दिक और महिका एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए दिखे, जब क्रिकेटर के फैंस ने उन्हें घेर लिया.

By: Shubahm Srivastava | Published: December 25, 2025 6:51:21 PM IST



Hardik Pandya Mahieka Sharma: हार्दिक पांड्या और महिका शर्मा का रिश्ता कोई राज़ नहीं है. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है और वे सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर करते हैं. बुधवार रात को भी, इस कपल को पैपराज़ी और उनके फैंस ने मुंबई में डिनर डेट पर जाते हुए देखा.

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में, हार्दिक और महिका एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए दिखे, जब क्रिकेटर के फैंस ने उन्हें घेर लिया. हालांकि, हार्दिक ने सावधानी से अपनी गर्लफ्रेंड को उनकी कार तक पहुंचाया और महिका के कार में आराम से बैठने के बाद ही फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.

हार्दिक ने महिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की 

हार्दिक पांड्या ने इस साल की शुरुआत में महिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. हाल ही में, क्रिकेटर ने अपनी T20I जीत अपनी गर्लफ्रेंड को समर्पित की और उनकी खूब तारीफ की. हार्दिक ने महिका का शुक्रिया अदा किया कि वह उनका सबसे बड़ा सहारा हैं और बताया कि जब से वह उनकी ज़िंदगी में आई हैं, उन्हें सफलता मिल रही है.

उन्होंने कहा, “इसका बहुत सारा श्रेय मेरे अपनों को जाता है. मेरी पार्टनर का भी खास ज़िक्र. जब से वह मेरी ज़िंदगी में आई हैं, वह मेरे लिए सबसे अच्छी रही हैं और उनके आने के बाद से बहुत अच्छी चीज़ें हुई हैं.”

बड़ा और बेहतर मेरी ज़िंदगी का मकसद – हार्दिक पांड्या

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मैं ज़िंदगी में बहुत ईमानदार और सच्चा इंसान रहा हूं, जिसने मेरी बहुत मदद की है. मैं अपनी ज़िंदगी में ज़्यादा दिखावा नहीं करता. यह कभी दूसरे इंसान के बारे में नहीं होता, यह कभी इस बारे में नहीं होता कि दूसरे क्या सोचते हैं या दूसरे कैसे देखते हैं. यह हमेशा इस बारे में होता है कि मैं अंदर से कैसा महसूस करता हूं. अब समय आ गया है जब हार्दिक पांड्या सिर्फ़ खेल खेलना चाहते हैं और मैदान पर हर पल का आनंद लेना चाहते हैं. बड़ा और बेहतर मेरी ज़िंदगी का मकसद होगा.”

नताशा के साथ टूटी शादी

हार्दिक पहले नताशा स्टेनकोविक से शादीशुदा थे. दोनों ने मई 2020 में शादी की थी और फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार अपनी शादी की कसमें फिर से खाई थीं, लेकिन जुलाई 2024 में उन्होंने अलग होने की पुष्टि की. वे अपने बेटे अगस्त्य की मिलकर परवरिश कर रहे हैं.

Advertisement