Home > मनोरंजन > भोजपुरी स्टार्स का हॉरर अवतार! इन 5 फिल्मों में डर से ज्यादा हंसी आएगी; फटाफट देख डालें

भोजपुरी स्टार्स का हॉरर अवतार! इन 5 फिल्मों में डर से ज्यादा हंसी आएगी; फटाफट देख डालें

Bhojpuri Horror Movies: अगर आप रोमांटिक भोजपुरी फिल्में देखकर बोर हो गए हैं. तो कुछ हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए. ये फिल्म शायद आपको ज्यादा डराएं नही, लेकिन ये आपको पेट पकड़कर हंसने में मजबूर कर देंगी.

By: Mohammad Nematullah | Published: December 25, 2025 6:44:49 PM IST



Bhojpuri Horror Movies: भोजपुरी सिनेमा ने मुख्य रूप से फैमिली ड्रामा और रोमांटिक फिल्मों पर फोकस किया है. आपको इन जोनर में बड़े सुपरस्टार्स की कई फिल्म मिलेगा जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की और बाद में उनकी खूब तारीफ भी हुई है. हालांकि हाल के साल में भोजपुरी सिनेमा कॉमेडी एक्शन और हॉरर जैसे अलग-अलग जोनर को भी महत्व दे रहा है.

अगर आप रोमांटिक भोजपुरी फिल्में देखकर बोर हो गए हैं. तो कुछ हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए. ये फिल्म शायद आपको ज्यादा डराएं नही, लेकिन ये आपको पेट पकड़कर हंसने में मजबूर कर देंगी.

भोजपुरी हॉरर-कॉमेडी फिल्में

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने कई हॉरर फिल्में बनाई है जो देखने लायक है. ये फिल्में थ्रिल का एक अनोखा मिक्स देती हैं और काफी मनोरंजक है. आइए इनमें से कुछ फिल्मों के बारे में जानते हैं जिन्हें आप अब YouTube पर मुफ्त में देख सकते हैं…

‘कलयुगी ब्रह्मचारी 2’

अरविंद अकेला कल्लू स्टारर इस फिल्म के दो पार्ट है. दोनों पार्ट भोजपुरी दर्शकों को पसंद आए, और अरविंद अकेला की एक्टिंग ने सबको हैरान कर दिया है. अरविंद के अलावा ऋचा दीक्षित, मनोज टाइगर, सुकेश मिश्रा और निशा तिवारी ने फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाईं है. 

‘प्रेत की प्रेम कहानी’

अरविंद अकेला की दूसरी हॉरर फिल्म प्रेत की प्रेम कहानी थी. इस फिल्म में एक भूत और एक इंसान के बीच की प्रेम कहानी दिखाई गई है. फिल्म के कई सीन आपको डराएंगे, जबकि कुछ सीन आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. अरविंद के अलावा फिल्म में पूजा गांगुली, माही श्रीवास्तव, अनूप अरोड़ा और विद्या सिंह जैसे कलाकार है. 

‘पति पत्नी और भूतनी’

यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट हुइ थी. यश कुमार मिश्रा और ऋचा दीक्षित ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं है. फिल्म एक पति-पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी ज़िंदगी में एक भूतनी के आने से उथल-पुथल मच जाती है. यह फिल्म भरपूर मनोरंजन देती है.

‘नंदिनी’

गौरव झा और संचिता बनर्जी की फिल्म नंदिनी एक हॉरर कहानी पर आधारित थी. यह एक बदला लेने वाली आत्मा की कहानी बताती है जो आपके दिल को छू जाएगी. इस फिल्म में ऋचा दीक्षित, मनोज सिंह टाइगर और प्रकाश जैन जैसे कलाकार नजर आएं है.

‘भूल भुलैया’

आपको पॉपुलर एक्ट्रेस काजल राघवानी स्टारर हॉरर फिल्म भूल भुलैया जरूर देखनी चाहिए. यह एक ऐसे परिवार की कहानी है जो दहेज के लिए अपनी बहू को मार देता है, और फिर वह भूत बनकर बदला लेने के लिए वापस आती है. काजल राघवानी के अलावा फिल्म में गौरव झा, रितु सिंह, अनीता रावत और संजय पांडे जैसे कलाकार भी है.

Advertisement