Christmas 2025 Movie Releases in Theatres: इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा…’ और हॉलीवुड की कॉमेडी-हॉरर ‘एनाकोंडा’ के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है. जहां, दक्षिण भारतीय सिनेमा की बात करें तो मोहनलाल की ‘वृषभ’ बड़े पैमाने पर रिलीज हुई है, जो दर्शकों को एक भव्य अनुभव देने की बात करती है. तो वहीं, दूसरी तरफ यह सप्ताह हर तरह के फिल्म प्रेमियों के लिए मनोरंजन से भरपूर होने वाला है.
1. तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी को हर कोई पसंद कर रहा है. यह फिल्म एक मॉडर्न रोमांटिक कॉमेडी पर आधारित है. समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल के आखिरी की सबसे बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड रिलीज में से एक मानी जा रही है.
2. एनाकोंडा
यह फिल्म साल 1997 की क्लासिक फिल्म का एक कॉमेडी-थ्रिलर पर आधारित है. इसमें पॉल रड और जैक ब्लैक मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे, जहां कुछ दोस्त अमेज़न के जंगलों में एक फिल्म बनाने जाते हैं और असली विशाल सांप के चंगुल में बुरी तरह से फंस जाते हैं.
3. वृषभ
तो वहीं, दिग्गज अभिनेता मोहनलाल की यह एक पैन-इंडिया फिल्म है. जो एक महाकाव्य ड्रामा पर आधारित है. इस फिल्म में पिता और पुत्र के बीच के रिश्तों को बड़े ही खूबसूरत तरीके से दर्शाया गया है. इसके साथ ही इस फिल्म में पिता और पुत्र के रिश्तों और उनके पिछले जन्मों की कहानी के बार में भी विस्तार से बताया गया है.
4. शंभाला
आदि साईकुमार अभिनीत यह एक तेलुगु सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर है, जो एक गांव में हुई रहस्यमयी घटनाओं और यूएफओ (UFO) के इर्द-गिर्द घूमती है.
5. चैंपियन
यह एक तेलुगु स्पोर्ट्स पीरियड ड्रामा है, जिसमें रोशन मेका मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. यह कहानी आजादी से पहले के दौर में फुटबॉल के संघर्ष के बारे में अच्छी तरह से पर्दे पर दर्शाती है.
6. सिरई
यह एक तमिल क्राइम ड्रामा है, जो वास्तविक घटनाओं पर पूरी तरह से आधारित है. इसमें एक पुलिस अधिकारी द्वारा कैदी को स्थानांतरित करने की तनावपूर्ण यात्रा के बारे में बताया गया.
7. रेट्ठा थाला
अरुण विजय अभिनीत यह एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो अपनी दमदार रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.
8. मार्टी सुप्रीम
हॉलीवुड की यह फिल्म पिंग-पोंग खिलाड़ी के जीवन पर आधारित है, जिसमें टिमोथी चालमेट अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं.
9. सर्वम माया
यह एक भावनात्मक और सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म है जो दक्षिण भारतीय भाषाओं में रिलीज होने वाली है.