Shubman Gill-Suryakumar Yadav News: भारत के वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल को अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए नहीं चुना गया. वहीं खराब प्रदर्शन के बाद भी सूर्यकुमार यादव टीम में जगह और कप्तानी बचाने में कामयाब रहें. गिल के टीम में नहीं चुने जाने पर चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर का बयान भी आया था. उन्होंने कहा था कि ‘हमें पता है कि शुभमन गिल क्वालिटी प्लेयर हैं, लेकिन शायद इस समय उनके रन थोड़े कम हैं.
अजित अगरकर ने आगे कहा कि पिछले वर्ल्ड कप में उनका न खेलना भी दुर्भाग्यपूर्ण था, क्योंकि हम एक अलग कॉम्बिनेशन के साथ खेले.’ दरअसल किसी भी चीज की तुलना में कॉम्बिनेशन ज्यादा अहम है. जब आप 15 लोगों की टीम चुनते हैं, तो दुर्भाग्य से किसी न किसी को बाहर रहना होता है. दुर्भाग्य से इस समय वो खिलाड़ी गिल हैं.
शुभमन गिल के टी-20 करियर और कप्तानी पर उठने लगे सवाल
ऐसे मे अब शुभमन गिल के टी-20 करियर और कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं. उनके साथ-साथ सूर्यकुमार यादव पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. शुभमन को इसी साल रोहित शर्मा की जगह वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी.
इसके अलावा टी-20 क्रिकेट टीम का उपकप्तान बनाया गया था. इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि, कहा तो ये भी जा रहा है कि उन्हें वर्ल्ड कप के बाद फिर से टी-20 टीम में वापस लाया जा सकता है.
इस बीच अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल से वनडे टीम की कप्तानी भी ली जा सकती है. उनकी जगह श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. फिलहाल अय्यर टीम के उपकप्तान हैं.
गौरतलब है कि गिल की कप्तानी में भारत ने अब तक 3 मैच ही खेले हैं, जिनमें से एक में ही जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है. अब ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या गिल की वनडे की कप्तानी से भी छुट्टी होने वाली है. हालांकि, उन्हें वनडे और टेस्ट टीम से बाहर करना इस समय असंभव जैसा है, क्योंकि इन दोनों फॉर्मेट में गिल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
यहां पर आपको बता दें कि शुभमन गिल ने अब तक 36 टी-20 मैचों की 36 पारियों में 627 गेंदों पर 869 रन बनाए हैं. उनका औसत 28.03 है, जबकि स्ट्राइक रेट की बात करें तो 138.60 का है. शुभमन गिल का टी-20 में सर्वाधिक स्कोर 126 है. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और एक शतक लगाया है.
सूर्यकुमार यादव के करियर और कप्तानी पर भी होगा विचार
वहीं सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार यादव के करियर और कप्तानी को लेकर विचार होगा. सूर्या अब 35 साल के हो चुके हैं और यह तय है कि वे अगला वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में माना ये जा रहा है कि यदि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में जीतती है तो सूर्या भी रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह उसी मंच से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं.
अगर सूर्या ऐसा नहीं भी करते हैं तो यह माना जा रहा है कि अगले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का नया कप्तान तलाश सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गिल के नहीं होने पर अब उसी हार्दिक पंड्या को सूर्या का उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा सकता है.
ऐसा इसलिए हैं क्योंकि हार्दिक पंड्या पहले ही खुद को कप्तान के तौर पर साबित कर चुके हैं. आईपीएल में उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए शानदार कप्तानी करते हुए उसे चैंपियन बनाया था तो मुंबई इंडियंस में उन्होंने रोहित शर्मा जैसे दिग्गज से कप्तानी की कमान थामी है. हार्दिक इंटरनेशनल लेवल पर भी रोहित के टी20 कप्तान रहते हुए उनकी अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए सभी को प्रभावित कर चुके हैं.