Home > वीडियो > ठंड से कुल्फी बनीं Ananya Pandey! दिल्ली में बिना जैकेट के पहुंची एक्ट्रेस, बनाने लगीं ऐसे चेहरे!

ठंड से कुल्फी बनीं Ananya Pandey! दिल्ली में बिना जैकेट के पहुंची एक्ट्रेस, बनाने लगीं ऐसे चेहरे!

Ananya Funny Reaction: दिल्ली की भीषण ठंड में अनन्या पांडे स्टाइल के चक्कर में कम कपड़ों में ठिठुरती नजर आईं, जिसके चलते उनके चेहरे के अजीबोगरीब हाव-भाव वायरल हो गए, एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है क्योंकि वह ठंड से बुरी तरह परेशान दिख रही थीं.

By: Sumaira Khan | Published: December 23, 2025 6:09:43 AM IST

Ananya Funny Reaction: अनन्या पांडे को हाल ही में दिल्ली की कड़ाके की ठंड में बहुत हीकम और छोटे कपड़ों में देखा गया, जिसकी वजह से वह काफी असहज नजर आईं, ठंड इतनी ज्यादा थी कि एक्ट्रेस बार-बार अपना चेहरा सिकोड़ रही थीं और उनके हाव-भाव देखकर साफ पता चल रहा था कि उन्हें बहुत ठंड लग रही है, सोशल मीडिया पर लोग उनके इस ‘फैशन सेंस’ का मजाक उड़ा रहे हैं और उन्हें मौसम के हिसाब से कपड़े पहनने की सलाह दे रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement