Home > वीडियो > Does God Exist? मुफ्ती शमाइल नदवी ने दलीलों से जावेद अख्तर को किया खामोश, मजहब और खुदा पर छिड़ी जंग!

Does God Exist? मुफ्ती शमाइल नदवी ने दलीलों से जावेद अख्तर को किया खामोश, मजहब और खुदा पर छिड़ी जंग!

Does God Exist Debate: प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मुफ्ती शमाइल नदवी और लेखक जावेद अख्तर के बीच 'क्या ईश्वर का अस्तित्व है?' विषय पर एक तीखी बहस देखने को मिली, इस चर्चा के दौरान मुफ्ती शमाइल नदवी ने अपनी गहरी समझ और तार्किक दलीलों से जावेद अख्तर के नास्तिक विचारों को चुनौती दी, मुफ्ती ने वैज्ञानिक और रूहानी दोनों पैमानों पर यह साबित करने की कोशिश की कि इस कायनात का रचयिता खुदा ही है, जिसके बाद उनके जवाबों की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.

By: Sumaira Khan | Published: December 22, 2025 1:48:54 PM IST

Does God Exist Debate: मुफ्ती शमाइल नदवी और जावेद अख्तर के बीच खुदा के वजूद को लेकर हुई बहस इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें मुफ्ती ने जावेद अख्तर के तर्कों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, मुफ्ती ने बहुत ही शांति और ज्ञान के साथ यह साबित किया कि ईश्वर का अस्तित्व सत्य है और इसके पीछे ठोस प्रमाण मौजूद हैं, इस वैचारिक युद्ध में मुफ्ती शमाइल नदवी की तार्किक क्षमता ने दर्शकों को प्रभावित किया और उन्हें इस बहस का विजेता बताया जा रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement