Home > वीडियो > Priyanka Chopra: बादलों के बीच रोमांटिक डेट! एक्ट्रेस ने सुनाया निक जोनास के साथ अपने करवाचौथ का फिल्मी किस्सा!

Priyanka Chopra: बादलों के बीच रोमांटिक डेट! एक्ट्रेस ने सुनाया निक जोनास के साथ अपने करवाचौथ का फिल्मी किस्सा!

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान एक बेहद रोमांटिक किस्सा साझा किया, उन्होंने बताया कि एक बार उनके करवाचौथ के दिन चांद नहीं दिख रहा था और निक का कॉन्सर्ट भी था, ऐसे में निक उन्हें अपने प्राइवेट जेट में लेकर बादलों के ऊपर चले गए ताकि प्रियंका वहां से चांद देखकर अपना व्रत खोल सकें.

By: Sumaira Khan | Published: December 22, 2025 12:54:22 PM IST

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन में निक जोनास के साथ एक बेहद रोमांटिक करवाचौथ का किस्सा साझा किया, प्रियंका ने बताया कि एक बार करवाचौथ के दिन खराब मौसम और बादलों की वजह से चांद बिल्कुल नजर नहीं आ रहा था, और उसी समय निक का एक बड़ा कॉन्सर्ट भी था, जब प्रियंका चांद न देख पाने के कारण अपना व्रत नहीं खोल पा रही थीं, तब निक उन्हें अपने प्राइवेट जेट में लेकर बादलों से भी ऊपर चले गए, वहां से प्रियंका ने चांद देखा और हवा में ही अपना व्रत खोला, निक के इस ‘ग्रैंड जेस्चर’ ने न सिर्फ प्रियंका को भावुक कर दिया, बल्कि शो पर मौजूद दर्शकों का दिल भी जीत लिया.

संबंधित खबरें

Advertisement