Home > वीडियो > रातों-रात वायरल हुई स्कूल गर्ल: मौत को सामने देख भी शांत रही बच्ची, अपने ही हाथों से बुझाई बालों की आग!

रातों-रात वायरल हुई स्कूल गर्ल: मौत को सामने देख भी शांत रही बच्ची, अपने ही हाथों से बुझाई बालों की आग!

School Girl Viral Video: स्कूल में अचानक छात्रा के बालों ने आग पकड़ ली, लेकिन बच्ची ने डरने के बजाय इतनी समझदारी दिखाई कि वह रातों-रात इंटरनेट सनसनी बन गई, इस खौफनाक पल में उसका शांत रहना और खुद को सुरक्षित बचाना लोगों को हैरान कर रहा है, उसकी इस बहादुरी और सूझबूझ की चर्चा अब हर जगह हो रही है, जिसने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया.

By: Sumaira Khan | Last Updated: December 21, 2025 8:18:28 AM IST

School Girl Viral Video: एक छोटी सी चिंगारी ने जब स्कूल की छात्रा के बालों को अपनी चपेट में लिया, तो वहां मौजूद हर कोई सहम गया, लेकिन उस बच्ची ने गजब का ‘प्रेजेंस ऑफ माइंड’ दिखाया, बिना किसी शोर-शराबे के उसने स्थिति को संभाला और आग बुझाई, यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है और लोग इस नन्ही बहादुर लड़की की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, उसकी हिम्मत ने साबित कर दिया कि मुसीबत के समय धैर्य ही सबसे बड़ा हथियार है.

संबंधित खबरें

Advertisement