Home > वीडियो > रशियन शेरनी से भिड़ना पड़ा भारी! फोन छीन रहे लुटेरों को पटककर चटाई धूल, वीडियो वायरल!

रशियन शेरनी से भिड़ना पड़ा भारी! फोन छीन रहे लुटेरों को पटककर चटाई धूल, वीडियो वायरल!

Viral Video: पलेर्मो में एक रूसी पर्यटक ने फोन छीनने की कोशिश कर रहे दो बाइक सवार लुटेरों का डटकर मुकाबला किया, जमीन पर गिरने के बावजूद उसने एक आरोपी को दबोचे रखा, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया, उसकी इस जांबाजी से चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.

By: Sumaira Khan | Published: December 20, 2025 12:57:17 PM IST

Viral Video: इटली के पलेर्मो में एक रूसी पर्यटक ने गजब की बहादुरी दिखाते हुए दो लुटेरों के छक्के छुड़ा दिए, जब बाइक सवार बदमाशों ने उसका फोन छीनने की कोशिश की, तो वह डरी नहीं बल्कि उनसे भिड़ गई, छीना-झपटी के दौरान वह जमीन पर गिर गई, लेकिन उसने एक संदिग्ध को तब तक पकड़ कर रखा जब तक पड़ोसी मदद के लिए नहीं आ गए, पुलिस ने बाद में उसे गिरफ्तार किया और छापेमारी में कई चोरी के फोन और बाइक बरामद की गई.

संबंधित खबरें

Advertisement