Home > वीडियो > Planet Media Event: आकांक्षा चमोला के डांस मूव्स ने इवेंट में लगाई आग, गौरव खन्ना भी हुए दीवाने!

Planet Media Event: आकांक्षा चमोला के डांस मूव्स ने इवेंट में लगाई आग, गौरव खन्ना भी हुए दीवाने!

Akanksha Chamola Dance: प्लैनेट मीडिया इवेंट के दौरान आकांक्षा चमोला ने अपने बेहतरीन डांस से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, इस दौरान उनके पति और 'अनुपमा' फेम एक्टर गौरव खन्ना उन्हें एंट्री गेट पर ही चीयर करते नजर आए, दोनों की यह केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.

By: Sumaira Khan | Published: December 20, 2025 5:53:49 AM IST

Akanksha Chamola Dance: आकांक्षा चमोला ने हाल ही में एक मीडिया इवेंट में धमाकेदार डांस परफॉरमेंस दी, जिसे देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए, उन्होंने इवेंट के गेट पर ही डांस शुरू कर दिया और उनके पति गौरव खन्ना ने पूरे समय तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया और उनका उत्साहवर्धन किया, यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और फैंस इस कपल के बॉन्ड की काफी तारीफ कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement