Viral Video: गोलगप्पे खाना किसे पसंद नहीं? इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पानीपुरी वाले स्टॉल ने पूरे ऑनलाइन दुनिया का ध्यान खींच लिया है. वजह है वहां लगा एक बड़ा सा बोर्ड, जिस पर लिखा है-सिर्फ लड़कियों को ही आने की इजाजत. लड़कों का प्रवेश मना है.
“सिर्फ लड़कियों को ही आने की इजाज़त” वाले पानी पूरी के स्टॉल ने ऑनलाइन चर्चा बटोरी! सड़क किनारे पानी पूरी बेचने वाला एक बड़ा सा साइन लगाकर वायरल हो गया है.जिस पर लिखा है “लड़कों को आने की इजाज़त नहीं है.” यह स्टॉल,जो सिर्फ़ महिला ग्राहकों को सर्व करता है, इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.कुछ लोग इसे मज़ेदार मार्केटिंग ट्रिक कह रहे हैं,तो कुछ लोग इस नियम पर सवाल उठा रहे हैं.वीडियो में लड़कियां खुशी-खुशी गोलगप्पे खा रही हैं, जबकि कन्फ्यूज़ लड़के एक तरफ खड़े हैं,जिससे यह घटना सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गई है.