Home > वीडियो > ब्लू गाउन में ‘Nora Fatehi’ का हॉट फिगर वाला कहर: चाल देख लोगों ने कहा – भाई! यह तो चलती फिरती जलपरी है…

ब्लू गाउन में ‘Nora Fatehi’ का हॉट फिगर वाला कहर: चाल देख लोगों ने कहा – भाई! यह तो चलती फिरती जलपरी है…

Nora Fatehi Figure: नोरा फतेही ने ब्लू गाउन में अपने 'किलर फिगर' से धमाल मचा दिया, वह चलती-फिरती जलपरी जैसी लग रही थीं, जिससे प्रभावित होकर लड़कों ने उन्हें अपनी परफेक्ट गर्लफ्रेंड बताया, यह हॉट लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

By: Sumaira Khan | Published: December 11, 2025 2:13:01 PM IST

Nora Fatehi Figure: नोरा फतेही ने एक हालिया इवेंट में अपने शानदार और ‘किलर फिगर’ का जलवा बिखेरा, उन्होंने एक डीप ब्लू गाउन पहना था, जिसमें वह इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि दर्शकों को वह किसी चलती-फिरती जलपरी (Mermaid) से कम नहीं लगीं, उनके हॉट और कॉन्फिडेंट लुक ने लड़कों और फैंस के बीच एक नया क्रेज पैदा कर दिया है, जहां सोशल मीडिया पर हर कोई यही कह रहा है कि उन्हें नोरा जैसी ही गर्लफ्रेंड चाहिए, नोरा का यह बोल्ड फैशन स्टेटमेंट तेजी से वायरल हो रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement