Home > वीडियो > Viral Video: मां-बाप के तलाक पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, वीडियो देखकर लोग हुए भावुक

Viral Video: मां-बाप के तलाक पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, वीडियो देखकर लोग हुए भावुक

Viral Video: एक दिल दहला देने वाले सीन में बच्चे रोते हुए अपनी माँ से चिपके हुए दिख रहे हैं.जब वह तलाक़ के बाद जा रही होती है.

By: Nandani shukla | Published: December 11, 2025 2:04:37 PM IST

Viral Video: एक दिल दहला देने वाले सीन में बच्चे रोते हुए अपनी माँ से चिपके हुए दिख रहे हैं.जब वह तलाक़ के बाद जा रही होती है. जब वे उसे रोकने की कोशिश करते हैं,तो वह उनके हाथ हटाकर चली जाती है.जिससे छोटे बच्चे बहुत दुखी और कन्फ्यूज हो जाते हैं. इस पल ने ऑनलाइन लोगों के दिलों को छू लिया है,क्योंकि इसमें दिखाया गया है कि अलगाव बच्चों पर कितना गहरा असर डालता है.
आज इंसानियत इतनी अंधी हो गई है कि वह अपनी ही औलाद की कद्र नहीं करती!अगर तुम अपनी कोख से पैदा हुए बच्चे की इज्जत और परवरिश नहीं कर सकते, तो तुम्हें किसी और के बच्चे से क्या खुशी मिलेगी? इसके बारे में सोचो…और वह इंसान जो उस छोटी बच्ची को ले जा रहा है.वह प्यार में इतना अंधा हो गया है कि वह एक पल के लिए भी नहीं सोचता कि अगर उसका अपना बच्चा उसके लिए नहीं हो सका,तो किसी और का बच्चा उसका क्या भला करेगा? आज मासूम रो रहे हैं… कल,जब दीवानगी का भूत उतर जाएगा,तो यही इंसान भी पछताएगा और इन्हीं की तरह आँसू बहाएगा!इंसानियत सबसे सस्ती और सबसे लाचार चीज़ है.

संबंधित खबरें

Advertisement