Chaudhary Aslam Video Viral: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ आजकल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. रिलीज़ होने के बाद से ही यह फिल्म लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गई है. इस फिल्म की वजह से कुख्यात पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर, या यूं कहें कि पाकिस्तानी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, चौधरी असलम खान पर भी फिर से लोगों का ध्यान गया है. कहा जा रहा है कि फिल्म में एक्टर संजय दत्त ने जो किरदार निभाया है, वह चौधरी असलम से ही प्रेरित है. लियारी गैंग वॉर्स की बात करें तो चौधरी असलम फिल्म “शूटआउट एट लोखंडवाला” में संजय दत्त के किरदार से बहुत ज़्यादा इंस्पायर्ड थे. उन्हें रील और रियल लाइफ दोनों में संजय दत्त की पूरी पर्सनैलिटी पसंद थी. वहीं अब धुरंधर में भी संजय दत्त ने ही चौधरी असलम का किरदार निभाया है.
चौधरी असलम का वीडियो
वहीँ अब सोशल मीडिया पर रेहमान डकैत के बाद चौधरी असलम का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो में पाकिस्तानी SP चौधरी असलम मीडिआ से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. चौधरी असलम वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि इन्होंने शेर के मुंह में हाथ दिया है. इस दौरान असलम कहता है ‘इंशाल्लाह अगले 24 घंटे के अंदर में इनकी नस्लों को खत्म कर दूंगा. इतना ही नहीं इस दौरान चौधरी असलम का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में लेयरी बॉर्डर पर धड़ाधड़ फायरिंग हो रही है. और इस दौरान चौधरी असलम भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं.
real chaudhary aslam looking more Sanjay Dutt than Sanjay Dutt himself!
there’s no second thought that Aditya Dhar’s first and last choice was only Sanju for this role. #Dhurandhar pic.twitter.com/hSBNpfrcvt
— आदेश 🚩 (@ADfanatic_New) December 9, 2025
Premanand Ji Maharaj: मृत्यु के समय क्या छूटता है और क्या साथ जाता है, जानें प्रेमानंद जी महाराज से
चौधरी असलम कौन थे?
चौधरी असलम खान, कराची पुलिस में एक सीनियर पुलिस ऑफिसर और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट थे. वह पाकिस्तान के सबसे ज़्यादा डरावने और विवादित पुलिस अधिकारियों में से एक थे, जो एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में सिगरेट रखने के लिए जाने जाते थे. वह एक ऐसे पुलिसवाले थे जिनसे बड़े-बड़े गैंगस्टर और अपराधी भी डरते थे.
Rare Footage of encounter between Baloch gang and SSP Chaudhary Aslam led forces in Lyari area of karachi.
Reporter : saddam tufail. pic.twitter.com/SlrHc1qILC
— lakshman (@rebel_notout) December 9, 2025
ऐसे नाचता था Rehman Dakait, रील नहीं रियल Video हो रहा वायरल; Akshay Khanna से कितना अलग