Home > धर्म > Premanand Ji Maharaj: मृत्यु के समय क्या छूटता है और क्या साथ जाता है, जानें प्रेमानंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: मृत्यु के समय क्या छूटता है और क्या साथ जाता है, जानें प्रेमानंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित करते हैं. नाम जप, भगवान की सेवा, माता-पिता की सेवा करना ही परम सेवा है. जानते हैं प्रेमानंद जी महाराज से मृत्यु के समय क्या छूटता है आर क्या साथ जाता है.

By: Tavishi Kalra | Last Updated: December 10, 2025 8:32:11 AM IST



Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज, एक हिंदू तपस्वी और गुरु हैं, जो राधावल्लभ संप्रदाय मो मानते हैं. प्रेमानंद जी महाराज अपनी भक्ति, सरल जीवन, और मधुर कथाओं के लिए लोगों में काफी प्रसिद्ध हैं. हर रोज लोग उनके कार्यक्रम में शामिल होते हैं जहां वह लोगों के सवालों के जवाब देते हैं.हजारों लोगों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन देते हैं. उनके प्रवचन, जो दिल को छू जाते हैं, ने उन्हें बच्चों और युवाओं सहित विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया है. प्रेमानंद जी महाराज नाम जप करने के लिए के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं और साफ मन से अपने काम को करें और सच्चा भाव रखें.

इस लेख के जरिए जानें कि मृत्यु के समय क्या छूटता है आर क्या साथ जाता है, इस पर क्या कहना है प्रेमानंद जी महाराज का..

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि भगवन नाम यदि लिया है, पुण्य किए है और पाप किए है तो यह तीन चीजें मनुष्य के साथ जाती हैं. किया हुआ तुम्हारा पुण्य, किया हुआ तुम्हारा पाप और किया हुआ तुम्हारा भजन यह हमेशा मनुष्य के साथ जाएगा.

जो आगे आपकी उन्नति या अवनति का कारण बनेगा. यदि आपने पाप किए हैं तो आपकी दुर्गति हो जाएगी, ना ना प्रकार के शरीरों में ना ना प्रकार के रोग और ना ना प्रकार की विपत्ति हो सकती हैं, और वहीं अगर आपने पुण्य किए हैं तो आपको लौकिक उन्नति प्राप्त होगी. यदि भजन किए हैं तो पारलौकिक उन्नति प्राप्त होगी. 

अगर आप इस जन्म में सही से भजन कर लिया तो भगवान की प्राप्ति हो जाएगी और कुछ नहीं साथ जाता है. यह सुक्ष्म,स्थूल शरीर यहीं छूट जाता है. अपने कर्मों के अनुसार मनुष्य जन्म लेगा और जन्म भोगेगा. अगर अपने भोग कमाने हैं तो भगवान का नाम लें, पाप नहीं करें, पाप से बचें. राधा-राधा नाम का जाप करें, इस लोक में भी उन्नति होगी और परलोक में भी उन्नति होगी. जहां रहेंगे और बैठेंगे तो आनंद ही आनंद रहेगा और आपके पाप नष्ट हो जाएंगे आपका हद्वय आनंद से भर जाएगा.

Paush Month 2025 Start: 5 दिसंबर से पौष माह की होगी शुरुआत, इन नियमों का रखें खास ख्याल

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement