Aashirvaad Aata Big Scam: आजकल बाजार में स्कैम इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि आम ग्राहक के लिए असली और नकली पहचानना मुश्किल होता जा रहा है. इसी बीच मेरे पिछले वीडियो में दिखाए गए Ashrivaad Atta पैक की तारीख में आए कन्फ्यूजन ने काफी लोगों का ध्यान खींचा था. इस मामले पर अब आशीर्वाद (ITC) की ऑफिशियल टीम ने साफ किया है कि मेरे वीडियो में दिखाया गया पैक उन्होंने एक्सपोर्ट नहीं किया था और यह सिर्फ इंडिया में बेचने के लिए था. उन्होंने यह भी कन्फर्म किया है कि ITC अपने पैक पर एक्सपोर्ट स्टिकर नहीं लगाता है और इस पैक पर जो स्टिकर दिख रहा है,वह किसी ट्रेडर ने गैर-कानूनी तरीके से लगाया हुआ लगता है, जिसे टैंपरिंग माना जाता है.
मेरा मकसद हमेशा कंज्यूमर को जागरूक करना था, किसी ब्रांड या बिजनेस पर सवाल उठाना या उसे बदनाम करना नहीं। मैं आशीर्वाद टीम द्वारा दिए गए क्लैरिफिकेशन की सच में तारीफ करता हूं.