92
Ikkis Film Poster: फिल्म इक्कीस (Ikkis) का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मानो तूफान आ गया, पोस्टर नहीं, बल्कि एक असली पॉवरहाउस की झलक दिखाते इस लुक ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया, दमदार किरदार, तीव्र अभिव्यक्ति और प्रभावशाली विज़ुअल स्टाइल ने फिल्म के प्रति लोगों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है, कुछ ही मिनटों में तस्वीरें वायरल होने लगीं और कमेंट सेक्शन में तारीफ़ों की बौछार दिखाई दी, फिल्म प्रेमियों का कहना है कि अगर फर्स्ट लुक इतना शानदार है, तो फिल्म पर्दे पर क्या धमाका करेगी.