Home > वीडियो > Malati Chahar की सेक्सुअलिटी पर नेशनल टीवी पर सवाल? फरहाना से होती दिख रही हैं ऑब्सेस्ड, वायरल वीडियो पर फैंस हैरान!

Malati Chahar की सेक्सुअलिटी पर नेशनल टीवी पर सवाल? फरहाना से होती दिख रही हैं ऑब्सेस्ड, वायरल वीडियो पर फैंस हैरान!

Malti Chahar: 'बिग बॉस 19' में वेटरन एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने मालती चाहर (Malti Chahar) की सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाते हुए उन्हें 'लेस्बियन' कहा था, इस बयान के बाद घर के बाहर बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जिसके बाद मालती के भाई दीपक चाहर ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की, सोशल मीडिया पर मालती और फरहाना भट्ट की नजदीकी के कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिस पर यह विवाद और बढ़ा है.

By: Sumaira Khan | Published: December 4, 2025 1:25:31 PM IST

Malti Chahar: यह विवाद रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ा है, जहां अभिनेत्री और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर एक प्रतियोगी थीं, घर के अंदर, अन्य प्रतियोगी कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल के साथ बातचीत के दौरान मालती की सेक्सुअलिटी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, कुनिका ने फुसफुसाते हुए यह दावा किया कि मालती लेस्बियन हैं.

जिसके लिए उन्होंने मालती के ‘पोस्चर्स’ और घर के अंदर के बर्ताव का हवाला दिया, यह बातचीत तब हुई जब तान्या मालती के आक्रामक व्यवहार (जैसे कि प्लेट से मारने की कोशिश) पर नाराजगी व्यक्त कर रही थीं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि टिप्पणियां उनके आपसी झगड़ों के संदर्भ में थीं, इस टिप्पणी के लिए कुनिका की कड़ी आलोचना हुई क्योंकि किसी की व्यक्तिगत सेक्सुअलिटी पर नेशनल टेलीविजन पर टिप्पणी करना अनुचित माना गया

संबंधित खबरें

Advertisement