Home > वीडियो > ‘Kangana मुंह खोलती है तो…’, वेटरन एक्ट्रेस Kunickaa Sadanand ने ये क्या कह दिया, BJP MP को लगेगा बहुत बुरा!

‘Kangana मुंह खोलती है तो…’, वेटरन एक्ट्रेस Kunickaa Sadanand ने ये क्या कह दिया, BJP MP को लगेगा बहुत बुरा!

Kunika Bold Statement About Kangana: वेटरन एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने कंगना रनौत के बयानों पर हमला करते हुए कहा कि वह 'जिस थाली में खाती हैं, उसी में छेद करती हैं,' उन्होंने कंगना के मुंह खोलने की तुलना एक अत्यंत 'भद्दी' क्रिया से की, जिससे बॉलीवुड में बड़ा बवाल मच गया है, अब कंगना के पलटवार का इंतजार है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: December 4, 2025 1:10:24 PM IST

Kunika Bold Statement About Kangana: वेटरन अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने एक पॉडकास्ट में कंगना रनौत के विवादित बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जहां उन्होंने कंगना के मुंह खोलने की तुलना ‘हगने’ से की, कुनिका ने कंगना पर आरोप लगाया कि वह उसी फिल्म इंडस्ट्री का अपमान करती हैं जिसने उन्हें पहचान दिलाई, साथ ही उनकी हालिया फ्लॉप फिल्मों का हवाला देते हुए उनके सार्वजनिक व्यवहार पर सवाल उठाए

संबंधित खबरें

Advertisement