110
Instant Shoe Maker In Japan: एक सेकंड में जूता तैयार हो सकता है, जापान ने अपने नए ‘इंस्टेंट शू मेकर’ से दुनिया को चौंका दिया है, इस हाई-टेक मशीन की खासियत यह है कि यह मात्र एक सेकंड में फिटिंग के अनुसार जूता तैयार कर देती है, तकनीक, स्पीड और इनोवेशन का ऐसा अनोखा मेल देखकर लोग हैरान रह गए, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे भविष्य की फुटवियर इंडस्ट्री का बड़ा कदम बता रहे हैं, जापान की इस नई खोज ने सचमुच दुनिया को दंग कर दिया है.