358
Bharti Singh Baby Shower Trio: भारती सिंह (Bharti Singh) की गोद भराई समारोह में टीवी की तीन खूबसूरत एक्ट्रेसेस— अंकिता (Ankita),रीम (Reem) और ईशा (Isha) ने अपने ग्लैमरस अंदाज से महफिल में चार चांद लगा दिए, तीनों का स्टाइलिश लुक और ग्रेसफुल प्रेजेस मौके को और भी खास बना गई, फैंस को इनकी तिकड़ी का यह जलवा इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होने लगे, भारती का ये स्पेशल मोमेंट टीवी इंडस्ट्री में खुशी की लहर लेकर आया और सभी ने इस खूबसूरत सेलिब्रेशन को खूब एंजॉय किया.