124
Ranveer Singh At Kalina Airport: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने अतरंगी स्वैग और फैशन सेंस के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, और इस बार भी उन्होंने कलीना एयरपोर्ट (Kalina Airport) पर अपने झकास लुक से फैंस को चौंका दिया, उनके यूनिक आउटफिट, दमदार कॉन्फिडेंस और मस्त चाल ने एयरपोर्ट का पूरा माहौल बदल दिया, जैसे ही उनकी तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैंस उनके नए स्टाइल पर दिल खोलकर रिएक्शन देने लगे, रणवीर का यह धमाकेदार एयरपोर्ट लुक एक बार फिर ट्रेंड में छा गया है.