Home > वीडियो > सोशल मीडिया पर धूम! टीवी एक्ट्रेस Ashnoor Kaur का ‘बचपन का लुक’ हुआ वायरल, लोगों ने कहा- ‘जब से अब तक Same कैसे?’

सोशल मीडिया पर धूम! टीवी एक्ट्रेस Ashnoor Kaur का ‘बचपन का लुक’ हुआ वायरल, लोगों ने कहा- ‘जब से अब तक Same कैसे?’

Ashnoor Kaur Video: टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर का बचपन का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो पर यूजर्स मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि अशनूर एकमात्र ऐसी हस्ती हैं जिनके लुक्स बचपन से लेकर अब तक हूबहू 'Same To Same' हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: December 3, 2025 2:19:59 PM IST

Ashnoor Kaur Video: टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर का बचपन का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो पर फैंस और यूजर्स बेहद मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, उनका मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि अशनूर एकमात्र ऐसी शख्सियत हैं जिनके चेहरे के हाव-भाव और नैन-नक्श बचपन से लेकर अब तक बिल्कुल नहीं बदले हैं, यह ‘Same To Same’ लुक सोशल मीडिया पर एक नया मीम और चर्चा का विषय बन गया है, जहां लोग उनके ‘टाइमलेस’ लुक की तारीफ भी कर रहे हैं और मजाक भी उड़ा रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement