Home > वीडियो > Bigg Boss 19: घर से बेघर होते ही फूटा Shehbaz Badesha का गुस्सा, कहा- ‘इन 4 सदस्यों से मैं कभी नहीं मिलूंगा’

Bigg Boss 19: घर से बेघर होते ही फूटा Shehbaz Badesha का गुस्सा, कहा- ‘इन 4 सदस्यों से मैं कभी नहीं मिलूंगा’

Shehbaz Badesha Eviction: हाल ही में बिग बॉस 19 से बेघर होने के बाद, शहबाज बदेशा ने घर के चार सदस्यों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह इन 4 लोगों से कभी नहीं मिलेंगे, जानिए कौन है?

By: Sumaira Khan | Last Updated: December 3, 2025 2:25:37 PM IST

Shehbaz Badesha Eviction: बिग बॉस 19 से बेघर होने के बाद, शहबाज बदेशा ने घर के चार सदस्यों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर से बाहर कभी नहीं मिलना चाहेंगे, शहबाज ने तान्या और फरहाना को ‘नकली’ (Fake) बताया, जबकि अभिषेक और अशनूर को ‘घमंडी’ (Arrogant) करार दिया, उन्होंने कहा कि अभिषेक उनका मजाक उड़ाता था, और उन्हें इन चारों में काफी बनावटीपन (Fakeness) दिखा. 

संबंधित खबरें

Advertisement