Home > वीडियो > Urfi Javed ने तोड़ी अपनी गंदी इमेज… वल्गरिटी नहीं; इस बार ‘आर्ट’ ने बोला! ‘बटरफ्लाई बैग’ को मिला प्यार

Urfi Javed ने तोड़ी अपनी गंदी इमेज… वल्गरिटी नहीं; इस बार ‘आर्ट’ ने बोला! ‘बटरफ्लाई बैग’ को मिला प्यार

Urfi Javed New Look: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद, जिन्हें अक्सर अपने बोल्ड फैशन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ता है, ने इस बार अपने एक अनोखे एक्सपेरिमेंट से सबको चौंका दिया है, उन्होंने एक ऐसा बैग बनाया है जिस पर 'चलती-फिरती तितलियां' थीं, जो देखने में बेहद क्रिएटिव और आकर्षक लग रहा था, देखें उनका यह अनोखा लुक.

By: Sumaira Khan | Last Updated: December 3, 2025 2:27:00 PM IST

Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने फैशन एक्सपेरिमेंट्स से सबको हैरान कर दिया है, जब उन्होंने एक ऐसा बैग दिखाया जिस पर ‘लाइव तितलियां’ थीं, उनके इस अनोखे और कलात्मक टैलेंट की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है, क्योंकि यह उनके पिछले ‘बोल्ड’ लुक्स से काफी अलग और क्रिएटिव था, लोगों ने इसे ‘वल्गर’ या ‘चीप’ की जगह ‘प्रतिभाशाली’ और ‘दिलचस्प’ बताया है, जिससे उर्फी ने अपनी इमेज में एक नया मोड़ लाया है.

संबंधित खबरें

Advertisement