Home > वीडियो > रेखा का सिंदूर, 40 साल पुराना सवाल! ट्रोलर्स ने फिर पूछा- पति नहीं तो ये सिंदूर किसका? कही यह बिग बी का कमाल तो नहीं?

रेखा का सिंदूर, 40 साल पुराना सवाल! ट्रोलर्स ने फिर पूछा- पति नहीं तो ये सिंदूर किसका? कही यह बिग बी का कमाल तो नहीं?

Rekha Sindoor Controversy: एक्ट्रेस रेखा अपने सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर फिर से ट्रोल हो रही हैं, पति के जीवित न होने के बावजूद सिंदूर लगाने पर, यूजर्स उनसे तीखे सवाल पूछ रहे हैं और अफवाहों के आधार पर सीधा आरोप लगा रहे हैं कि वह यह सिंदूर अमिताभ बच्चन का लगाती हैं, रेखा की इस विषय पर चुप्पी से ट्रोलिंग और अफवाहें और भी बढ़ गई हैं.

By: Sumaira Khan | Published: December 2, 2025 12:38:07 PM IST

Rekha Sindoor Controversy: दिग्गज अभिनेत्री रेखा एक बार फिर अपने सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं, और 40 साल पुराना रहस्य फिर से गरमा गया है, चूंकि रेखा के पति (मुकेश अग्रवाल) अब जीवित नहीं हैं, इसलिए लोग उनसे यह तीखा और व्यक्तिगत सवाल कर रहे हैं कि वह किसका सिंदूर लगाती हैं, सोशल मीडिया पर यह अफवाहें हमेशा से रही हैं कि क्या वह यह सिंदूर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाम का लगाती हैं, ट्रोलर्स सीधे तौर पर यह टिप्पणी कर रहे हैं कि “पति नहीं तो ये सिंदूर किसका? कहीं यह बिग बी का कमाल तो नहीं?” 

संबंधित खबरें

Advertisement