Home > वीडियो > रिवीलिंग टॉप में क्लीवेज दिखाने पर ट्रोल हुईं Kangana Sharma, लोग बोले – इतने गहनों से अच्छा एक तमीज का टॉप पहन लेतीं!

रिवीलिंग टॉप में क्लीवेज दिखाने पर ट्रोल हुईं Kangana Sharma, लोग बोले – इतने गहनों से अच्छा एक तमीज का टॉप पहन लेतीं!

Kangana Sharma Bold: एक्ट्रेस कंगना शर्मा ने अपने बोल्ड फोटोशूट में अत्यधिक रिवीलिंग टॉप पहनकर विवाद खड़ा कर दिया है, क्लीवेज दिखाने के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, जहां यूजर्स तंज कस रहे हैं कि उन्हें इतनी ज्वेलरी की जगह शालीनता वाला टॉप पहनना चाहिए था.

By: Sumaira Khan | Published: December 2, 2025 11:05:43 AM IST

Kangana Sharma Bold: एक्ट्रेस कंगना शर्मा अपने एक हालिया बोल्ड फोटोशूट को लेकर विवादों में घिर गई हैं, इस दौरान उन्होंने जो रिवीलिंग टॉप पहना था, जिसमें उनका क्लीवेज स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था, उससे सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे, ट्रोलर्स ने कंगना के कपड़ों के चयन की कड़ी आलोचना की, कई लोगों ने टिप्पणी की कि इतने महंगे और भारी-भरकम गहने पहनने की बजाय उन्हें एक शालीन और ढका हुआ टॉप पहनना चाहिए था, जो ‘तमीज’ का होता, इस तरह के बोल्ड अंदाज को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, और उनके फैशन सेंस पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement