Home > वीडियो > फैशन के चक्कर में लिया जान से रिस्क! Nushrratt Bharuccha की बिना हील वाली सैंडल्स ने उड़वाया मजाक!

फैशन के चक्कर में लिया जान से रिस्क! Nushrratt Bharuccha की बिना हील वाली सैंडल्स ने उड़वाया मजाक!

Nushrratt Bharuccha Video: नुसरत भरूचा एक इवेंट में हील-लेस सैंडल पहने हुए स्पॉट हुईं, उनका यह जोखिम भरा और अजीबोगरीब फुटवियर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने हंसी-मजाक शुरू कर दिया, इस पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए और एक्ट्रेस को मजाकिया सलाह दी, जिसने इस घटना को एक वायरल फैशन ब्लंडर बना दिया.

By: Sumaira Khan | Published: December 2, 2025 9:52:33 AM IST

Nushrratt Bharuccha Video:  अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने हाल ही में एक ऐसा अनोखा फुटवियर पहना, जिसमें हील गायब थी, जिसने तुरंत सोशल मीडिया पर ध्यान खींचा, उनकी इस फैशन पसंद पर फैंस और लोगों ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया, लोगों ने फनी कमेंट्स किए, जैसे ‘फैशन के चक्कर में मुंह मत तुड़वा लेना’, जिससे यह असामान्य फैशन मोमेंट काफी वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया.

संबंधित खबरें

Advertisement