845
Paridhi Dance Performance: बॉलीवुड की दिग्गज माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) का रिकॉर्ड तोड़ना कोई आसान बात नहीं, लेकिन इस बार ऐसा हो गया, परिधि जिसने जोधा का किरदार निभाया , “चने के खेत” में जोधा के डांस ने सबका दिल और होश उड़ा दिए, उनके तूफानी मूव्स, एनर्जी और करिश्माई स्टाइल ने दर्शकों को पागल कर दिया, इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस अवतार को देखकर पूरी तरह दीवाने हो गए, यह परफॉर्मेंस सिर्फ डांस नहीं, बल्कि मनोरंजन और आकर्षण का ऐसा संगम था जिसने माधुरी के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.