Home > वीडियो > Girl Metro Video: न रोड, न घर…दीदी ने सीधा मेट्रो में लगाए जबरदस्त ठुमके,हरियाणवी गाने पर देसी डांस से बौखलाए ताऊ

Girl Metro Video: न रोड, न घर…दीदी ने सीधा मेट्रो में लगाए जबरदस्त ठुमके,हरियाणवी गाने पर देसी डांस से बौखलाए ताऊ

Girl Metro Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दीदी मेट्रो के अंदर हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आती हैं.

By: Nandani shukla | Published: December 1, 2025 4:16:26 PM IST

Girl Metro Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दीदी मेट्रो के अंदर हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आती हैं. बिना सड़क, बिना घर-सीधे मेट्रो में किया गया उनका देसी डांस देखकर लोग हैरान भी हैं और एंटरटेन भी हो रहे हैं. वहीं वीडियो में मौजूद एक ताऊ उनके डांस को देखकर साफ-साफ बौखलाए हुए दिखाई देते हैं. यह मजेदार वीडियो इंटरनेट पर तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है. 

संबंधित खबरें

Advertisement