147
Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शारजाह में मिकी और मिन्नी का बोले-चुड़ियां पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. डिज्नी और बॉलीवुड का यह अनोखा मेल देखकर लोग हैरान भी हैं और खूब मजे भी ले रहे हैं. देसी नेटिजन्स ने तो इसे मजाक में गुरुग्राम का डिजनीलैंड तक कह दिया. वीडियो पर लगातार लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ रही है.