Home > वीडियो > Viral Video: थाईलैंड में चलते जहाज से यात्रियों के बैग समुद्र में जा गिरे, देखें वीडियो

Viral Video: थाईलैंड में चलते जहाज से यात्रियों के बैग समुद्र में जा गिरे, देखें वीडियो

Viral Video: कोह ताओ और कोह समुई के बीच यात्रा कर रही थाईलैंड की एक नौका से कई पर्यटकों के सूटकेस फिसलकर समुद्र में गिर गए, जिसका वीडियो एक पर्यटक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 30, 2025 11:21:10 AM IST

Viral Video: थाईलैंड के लोकप्रिय द्वीपों कोह ताओ और कोह समुई के बीच यात्रा कर रही एक नौका के ऊपरी डेक से कई पर्यटकों के सूटकेस और बैकपैक्स फिसलकर समुद्र में गिर गए, पर्थ की एक पर्यटक ने इस घटना को सोशल मीडिया के लिए रिकॉर्ड किया, जिसमें बैग पानी में तैरते हुए और क्रू उन्हें वापस खींचने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं, यह अप्रत्याशित घटना यात्रियों के लिए सामान खोने का एक बड़ा झटका थी.

संबंधित खबरें

Advertisement