Home > वीडियो > बिग बॉस कंटेस्टेंट Nehal Chudasama ने रनवे पर दिखाया जलवा, BKC फैशन शो की बनी सबसे बड़ी हाइलाइट!

बिग बॉस कंटेस्टेंट Nehal Chudasama ने रनवे पर दिखाया जलवा, BKC फैशन शो की बनी सबसे बड़ी हाइलाइट!

Nehal Chudasama Ramp Walk: BKC में हुए एक हाई-फैशन शो में बिग बॉस फेम नेहल चुनदासमा ने अपने ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट रैंप वॉक से सभी का ध्यान खींच लिया, उनका बोल्ड और स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, फैंस ने उनकी एटीट्यूड और प्रेजेंस की खूब तारीफ की, वहीं वीडियो ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: November 30, 2025 7:08:10 AM IST

Nehal Chudasama Ramp Walk: हाल ही में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट नेहल चुनदासमा हाल ही में BKC के एक फैशन शो में रैंप पर उतरीं जहां उनका लुक और कॉन्फिडेंस सब पर भारी पड़ गया, उनका यह ग्लैमरस वॉक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, नेहल के फैशन स्टाइल और रनवे एटीट्यूड की खूब सराहना हो रही है, साथ ही अब उनका यह रैंप वॉक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement