207
Kailash Mountain Video: कैलाश पर्वत का ड्रोन जैसा दिखने वाला एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. हवा से घिरा पर्वत और लेंटिक्युलर बादलों का दृश्य देखकर लोग इसे असली मान बैठे, लेकिन फैक्ट-चेक में सच सामने आ गया. यह पूरा फुटेज असली नहीं, बल्कि AI-जनरेटेड है. बता दें कि यह 28 जून 2024 को इंस्टाग्राम पेज Kailash Energy पर शेयर की गई थी.