Emotional Viral Video: सिर्फ ₹2 प्रति किलो का दाम मिलने पर, बिहार के एक हताश किसान ने अपनी पूरी परवल की फसल को ट्रैक्टर से रौंद दिया—एक ऐसी घटना जिसने देश को किसानों की दयनीय स्थिति पर सोचने को मजबूर कर दिया है, किसान ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि मंडी व्यवस्था बिचौलियों को लाभ पहुंचाती है, जिससे उसकी लागत भी नहीं निकल पाई, यह व्यवस्था की गंभीर विफलता है जहां फसल उगाने वाले को ही सबसे कम कीमत मिलती है, यह हृदय विदारक दृश्य भारतीय कृषि बाजार में चल रहे गहरे अन्याय को सामने लाता है, और मांग करता है कि सरकारें इस भावनात्मक और आर्थिक संकट को तुरंत संबोधित करें
369