Home > वीडियो > 37.40 लाख सिर्फ 4 घंटे के लिए? जयपुर के 5 स्टार होटल में की गई शादी पर उठाए सवाल!

37.40 लाख सिर्फ 4 घंटे के लिए? जयपुर के 5 स्टार होटल में की गई शादी पर उठाए सवाल!

Viral Video: जयपुर के 5-स्टार होटल की शादी का वीडियो वायरल है, जहां 4 घंटे के लिए ₹37.40 लाख खर्च हुए, वीडियो में एक शक्स लोगों से पूछता है—दिखावे पर लाखों उड़ाना सही है या वही रकम बेटी के भविष्य के लिए बचाना ज्यादा समझदारी है?

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 29, 2025 1:27:24 PM IST

Viral Video: जयपुर के एक 5-स्टार होटल में हुई शादी का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें सिर्फ 4 घंटे के लिए ₹37.40 लाख के भारी-भरकम वेन्यू चार्ज दिखाए गए हैं, वीडियो में सवाल उठाया गया है कि परिवार आखिर इतना पैसा केवल दिखावे पर क्यों खर्च करते हैं, जबकि यही रकम बेटी के भविष्य के लिए बचाई जा सकती है, कंटेंट क्रिएटर ने सुझाव दिया कि ऐसी राशि को FD में डालकर बेटी को गिफ्ट करना ज्यादा समझदारी है, इस सोच ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है, जहां कई लोग इस प्रैक्टिकल अप्रोच की तारीफ कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement