609
Viral Vivah Moment: केरल में एक युवक ने अपनी घायल दुल्हन से अस्पताल के कमरे में ही विवाह रचा, जो रियल लाइफ ‘विवाह’ फिल्म का इमोशनल पलों जैसा लग रहा था, दुल्हन अस्पताल के बेड पर थी, पर दूल्हे ने शादी का दिन टालने से इंकार कर दिया, परिवार और स्टाफ की मौजूदगी में हुए इस छोटे से मंडप ने लोगों का दिल छू लिया, यह भावुक शादी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.