166
Kartik-Ananya In Pink City Jaipur: पिंक सिटी की खूबसूरत हवामहल में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) का रोमांटिक अंदाज कैमरे में कैद हो गया, दोनों का सुलझा हुआ और क्यूट “कपल पोज” फैंस का दिल जीत रहा है, सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस कमेंट्स में उनकी केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे, पिंक सिटी की रंगीन पृष्ठभूमि और दोनों के ग्लैमरस लुक ने इस रोमांटिक मूमेंट को और भी खास बना दिया.