Home > वीडियो > जेल की हवा खाकर बाहर आए ‘रील्स के किंग’ Shadab Jakati! किसने सोचा था कि एक वीडियो करियर पर लगाएगा ब्रेक?

जेल की हवा खाकर बाहर आए ‘रील्स के किंग’ Shadab Jakati! किसने सोचा था कि एक वीडियो करियर पर लगाएगा ब्रेक?

Shadab Jakati On Bail: ‘रील्स के किंग’ शादाब जकाती (Shadab Jakati) अब जेल की हवा खाकर बाहर आए हैं, लेकिन उनके फैंस के लिए यह खबर चौंकाने वाली रही, सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स रखने वाले शादाब की चमकदार वीडियो करियर अचानक एक ब्रेक पर चला गया.

By: Nandani shukla | Published: November 28, 2025 9:31:58 AM IST

Shadab Jakati On Bail: ‘रील्स के किंग’ शादाब जकाती (Shadab Jakati) अब जेल की हवा खाकर बाहर आए हैं, लेकिन उनके फैंस के लिए यह खबर चौंकाने वाली रही, सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स रखने वाले शादाब की चमकदार वीडियो करियर अचानक एक ब्रेक पर चला गया, जिसे किसी ने सोचा भी नहीं था, उनकी वापसी को लेकर उत्सुकता और चर्चा दोनों ही सोशल प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से बढ़ रही है, फैंस अब उनकी अगली वीडियो और कंटेंट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जबकि मीडिया भी उनके इस अनुभव और लौटने की कहानी को बड़े पैमाने पर कवर कर रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement