B-Town Girls In Bandra: बांद्रा की सड़कों पर हुस्न की तिगड़ी—मौनी रॉय(Mouni Roy), दिशा पटानी(Disha Patani) सोनम बाजवा(Sonam Bajwa) ने ऐसा जलवा बिखेरा कि हर किसी की नजरें उन पर ही थम गईं, तीनों का स्टाइलिश अंदाज, ग्लैमरस लुक और चुलबुली दोस्ती लोगों का दिल चुरा ले गई, जहां मौनी अपनी एलिगेंट खूबसूरती से छा गईं, वहीं दिशा का कूल और कॉन्फिडेंट लुक सबका ध्यान खींचता रहा, सोनम की चार्मिंग स्माइल और सिम्पल लेकिन स्टाइलिश लुक ने भी खूब वाहवाही बटोरी, सोशल मीडिया पर भी इनकी साथ की कैमिस्ट्री और दोस्ती की झलक तेजी से वायरल हो रही है, और फैंस पूछ रहे हैं—आखिर इन तीनों का जलवा किस-किस को घायल कर रहा है?
169